Unicode Hindi Typing Tool Software Free Download

 Unicode हिन्‍दी टाईपिंग टूल (Unicode Hindi Typing Tool)

आप विभिन्‍न कार्यालयों, संस्‍थानों, स्‍वयं के व्‍यवसाय, स्‍कूल-कालेजों पर कम्‍प्‍यूटर पर काम करते हो,
Unicode हिन्‍दी टाईपिंग टूल (Unicode Hindi Typing Tool)
कहीं न कहीं हिन्‍दी  font का प्रयोग करते हो। जैसे-जैसे Digital क्रांति हुई है, वैसे-वैसे कम्‍यूटर एवं डिजिटल प्‍लेटफार्म पर हिन्‍दी भाषा का का विकास हुआ है। हिन्‍दी लेखन साफटवेअर के रूप में Unicode Typing Tool एवं Krudi Dev Shree-lipi आदि font का प्रयोग किया जाता है। कम्‍प्‍यूटर में हिन्‍दी टाईपिंग के लिए कई साफटवेअर एवं Font उपलब्‍ध है, जैसे:- Indic input, C-DAC का GIST typing tool, Google का Hindi input tool और Font में Krui Dev, Shree-lipi आदि प्रमुख है। इसके अलावा और भी बहुत सारे Hindi Font उपलब्‍ध है।

Unicode Hindi font के फायदे

·         Unicode Hindi font के मदद से हम Internet Browser जैसे- Internet explorer, Chrome, Mozilla Firefox आदि में Hindi में टाइपिंग किया जा सकता है जबकि Normal hindi font जैसे- Kruti Dev, Shreelipi Hindi font का प्रयोग Internet Browser में नहीं किया जा सकता है।

·         Unicode Hindi font एक Language font है। इसे किसी भी दूसरे भाषा में Google Translate की मदद से अनुवाद किया जा सकता है। जैसे: -Unicode font में हिन्‍दी में मैं लिखता हूं - ‘’ तुम्‍हारा नाम क्‍या है?” तो Google Translator  उसे अनुवाद कर देगा – “What is your name?”, लेकिन आप Kruti Dev Font Shree-lipi font आदि normal font में Type करते हो उसे google translate उसे अनुवाद नहीं कर पायेगा।

·         Krudi Dev, Shree-lipi font का Keyboard layout अलग- अलग है। इस कारण जो Krudi Dev Font में typing जानता है, उसे Shree font में टाईपिंग करना मुश्किल होता है। किन्‍तु Unicode Typing Tool में सभी प्रकार Keyboard layout उपलब्‍ध है, जिससे हम Kruti Dev व  Shreelipi दोनों प्रकार के keyboard layout दोनों में ही बडी आसानी से कार्य कर सकते हैं।

·         हम यदि डाक्‍यूमेंट फाईल को Krudi Dev font Shree-lipi Font में टाईपिंग कर उसे किसी दूसरे के कम्‍पयूटर, मोबाईल में जहां वह font उपलब्‍ध नहीं है, उसमें  open करते हैं, तो वह  file में टाईपिंग किया गया शब्‍द किसी दूसरे English font में बदल जाएगा,  जबकि Unicode Font में ऐसा नहीं है। इसमें टाईपिंग किया गया सभी Hindi Word बिना  बदले दूसरे के कम्‍प्‍यूटर या Mobile में open कर सकते हैं।

यहां पर मैं कम्‍प्‍यूटर के लिए सबसे लोकप्रिय Unicode Typing Tool “Hindi Indic Input” को कहां से डाउनलोड कैसे करना है, एवं उसको Computer में कैसे Install करना है, उसके बारे में विस्‍तार से बताता हूं।

Hindi Indic Input tool को कहां से Download करें?

Hindi Indic Input tool को Download करने का का वेबसाईट लिंक है :- https://www.microsoft.com/en-in/bhashaindia/downloads.aspx, यह Microsoft company का Webpage है। इस पेज पर आकर आप इसे Download कर सकते हो। Indic Input tool बहुत सारे भारतीय भाषा- असम, बंगाली, गुजराती , हिन्‍दी, कन्‍नड, मलयालम, मराठी, नेपाली, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलगु आदि 12 भाषााओं में उपलब्‍ध है। आप अपनी भाषा जिसका प्रयोग करते हैं, उसे Download कर सकते हैं।

Indic input tool बहुत सारे Version में उपलब्‍ध है- Indic Input-1, Indic Input-2, Indic Input-3. इसे Windows Operating System को सपोर्ट करने के आधार पर  इसे वर्गीकृत किया गया है,  हम इसके सभी  version के बारे में आगे विस्‍तार से बताते हैं ।

 

Indic Input-1-

Indic Input-1 वाले  इस Version को सबसे पहले launch किया गया था। यह 9  भारतीय भाषा- बंगाली, गुजराती, हिन्‍दी कन्‍नड, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल व तेलगु  में उपलब्‍ध है। Indic Input-1 टूल  Windows 2000 , Windows XP, Windows Server 2003 कम्‍प्‍यूटर आपरेटिंग सिस्‍टम को सपोर्ट करता है। यदि आपके पास यह windows operating system है, तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। Windows के नये version में यह typing tool सपोर्ट नहीं करेगा।

Indic Input-2-

Indic Input-2 को कुल 12 भारतीय भाषा- असम, बंगाली, गुजराती, हिन्‍दी कन्‍नड, मलयालम, मराठी, नेपाली, उडिया, पंजाबी, तमिल व तेलगु में उपलब्‍ध कराया गया है। Indic Input-2 टूल Windows Vista एवं Windows-7 के 32-bit version एवं 64-bit version दोनों के लिए विकसित किया गया है। इसके अलावा Windows Server 2003 or Windows Server 2008 व Windows XP Operating System को भी सपोर्ट करता है।

Indic Input-3-

Indic Input-3 टूल भी कुल 12 भारतीय भाषा- असम, बंगाली, गुजराती, हिन्‍दी कन्‍नड, मलयालम, मराठी, नेपाली, उडिया, पंजाबी, तमिल व तेलगु में उपलब्‍ध कराया गया है। Indic Input-3 टूल  Windows के एडवांस वर्जन – Winows-10 एवं Windows-8 को सपोर्ट करता है, यह Typing tool भी   Winows-10 एवं Windows-8 के 32-bit एवं 64-bit version को सपोर्ट करता है।

“Hindi Indic Input” Unicode Typing Tool को कम्‍प्‍यूटर पर कैसे Install करें

यहां पर मैं Hindi Indic Input-3 को Windows 10 कम्‍प्‍यूटर आपरेटिंग सिस्‍टम में Install करना सिखाउंगा। इसके लिए हमें निम्‍न चरणों (Step) से गुजरना पडेगा –

Step-1- Download – Hindi Indic Input tool को Download करने का का वेबसाईट लिंक है :- https://www.microsoft.com/en-in/bhashaindia/downloads.aspx आप यहां से Hindi Indic Input-3 को Download कर सकते हैं। 

No comments

Powered by Blogger.