MGNREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) योजना के बारे में जानें
MGNREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
अधिनियम) योजना क्या है ?

मनरेगा (MGNREGA) में कौन काम कर सकता है ?
MGNREGA में वह व्यक्ति या श्रमिक जो ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं, जो शारिरीक रूप से कार्य करने में सक्षम हो, जो विकलांग न हो मनरेगा काम कर सकते हैं।
मनरेगा (MGNREGA) की शुरूवात कब हुआ है ?
भारत
देश में मनरेगा (MGNREGA) योजना को 7 सितंबर 2005 को परित किया गया है। इस
योजना को 2 फरवरी 2006 में 200 जिलों से शुरूवात किया गया। बाद में
वित्तीय वर्ष 2007-08 में 108 जिलों में लागू किया गया। शेष जिले में 1
अप्रेल 2008 में लागू कर दिया गया । जिसे अभी तक देश के 593 जिले में
लागू कर दिया गया है। मनरेगा (MGNREGA) का क्या लक्ष्य है ?
- ग्रामीण लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना साथ ही सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना।
- उन्नत जल, मृदा संरक्षण हेतु टिकाउ परिसम्त्तियों का निर्माण करना एवं उच्च भूमि उत्पादकता के जरिए गरीबों को आजीविका प्रदान करना।
- सूखा को रोकना एवं बाढ नियंत्रण करना ।
- पंचायतीराज संस्थाओं को सुदृढ करके लोकतंत्र को मजबूत करना।
- शासन में अच्छी पारदर्शिता एवं जवाबदेही लाना।
No comments