MGNREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) योजना के बारे में जानें
MGNREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
अधिनियम) योजना क्या है ?
MGNREGA
का पूरा नाम MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT हिन्दी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है, इस योजना को संक्षिप्त में मनरेगा योजना कहते हैं। यह एक अनियनियम है, जिसे एक योजना के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है।
इस योजना का मूल उददेश्य ग्रामीण अकुशल श्रमिकों को एक वित्तीय वर्ष में
कम से कम 100 दिवस का रोजगार उलब्ध कराना है साथ ही 15 दिवस के भीतर
मजदूरी भुगतान कराना है।
मनरेगा (MGNREGA) में कौन काम कर सकता है ?
MGNREGA में वह व्यक्ति या श्रमिक जो ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं, जो शारिरीक रूप से कार्य करने में सक्षम हो, जो विकलांग न हो मनरेगा काम कर सकते हैं।
मनरेगा (MGNREGA) की शुरूवात कब हुआ है ?
भारत
देश में मनरेगा (MGNREGA) योजना को 7 सितंबर 2005 को परित किया गया है। इस
योजना को 2 फरवरी 2006 में 200 जिलों से शुरूवात किया गया। बाद में
वित्तीय वर्ष 2007-08 में 108 जिलों में लागू किया गया। शेष जिले में 1
अप्रेल 2008 में लागू कर दिया गया । जिसे अभी तक देश के 593 जिले में
लागू कर दिया गया है। मनरेगा (MGNREGA) का क्या लक्ष्य है ?
- ग्रामीण लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना साथ ही सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना।
- उन्नत जल, मृदा संरक्षण हेतु टिकाउ परिसम्त्तियों का निर्माण करना एवं उच्च भूमि उत्पादकता के जरिए गरीबों को आजीविका प्रदान करना।
- सूखा को रोकना एवं बाढ नियंत्रण करना ।
- पंचायतीराज संस्थाओं को सुदृढ करके लोकतंत्र को मजबूत करना।
- शासन में अच्छी पारदर्शिता एवं जवाबदेही लाना।
No comments