Hindu Gods Name Symbolic Typography



हिन्‍दू धर्म के भगवान के नाम की Symbolic Typography

हिन्‍दू धर्म में भगवान एवं देवियों के अनेक स्‍वरूप है जिसे अलग-अगग नामों से जाना जाता है। जैसे :- भगवान शिव, श्री गणेश जी, हनुमान जी, श्रीराम जी, श्री कृष्‍णा जी, दुर्गा माता आदि। इन सभी भगवानों को अपने वेष भूषा, अस्‍त्र- शस्‍त्र एवं दिव्‍य रूप के द्वारा पहचाना जा सकता है मैनें यहां पर अलग-अलग भगवान के इसी विशेषता को एक चिन्‍ह (symbol) के रूप में शब्‍द के साथ सजाकर टाईपोग्राफी (Typography) की है। जैसे भगवान श्री कृष्‍ण के नाम के साथ उसका दिव्‍य रूप एवं बांसुरी के साथ उसके मुकुट पर मोर पंख, श्री हनुमान जी के नाम के साथ उसका शस्‍त्र गदा, भगवान शिव का शिवलिंग उनका त्रिशुल एवं नाग सांप, भगवान श्री गणेश के नाम के साथ उसका सिर ि‍‍जसमें हाथी का सिर लगा होता है। इसी प्रकार दुर्गा माता का दिव्‍य रूप, उसकी बड़ी-बड़ी आंखें एवं त्रिनेत्र। इस प्रकार भगवान के नाम के साथ उनका चिन्‍ह (symbol) का प्रयोग करने से उसको आसानी से पहचाना जा सकता है तथा शब्‍दों की सुंदरता बढ़ जाती है।
Hindu Gods Name Symbolic Typography
Hindu Gods Name Symbolic Typography

 आप भी इस प्रकार का प्रयोग कर सकते हैं। मेरे ये डिजाईन Design एवं Typography (टाईपोगा्रफ्री) Corel Draw वेक्‍टर फार्मेंट में उपलब्‍ध है, जिसे नीचे दिए गए Download Link से डाउनलोड किया जा सकता है। इसका प्रयोग विभिन्‍न प्रकार कार्ड में, फलेक्‍स बेनर में, पाम्‍पलेट, पोस्‍टर में, रेडियम स्‍टीकर में, ग्रिटिंग कार्डस में तथा विभिन्‍न उत्‍सवों में किया जा सकता है। मेरा यह भगवान के नाम की Typography आपको कैसा लगा, नीचे कमेंटस बाक्‍स में जरूर लिखें।
 भगवान आपको सफलता दें, आपकी हुनर को निखारें,  इन्‍ही शुभकामनाओं के साथ .............राजेन्‍द्र कुमार।

Jai Hnuman Typography with clip arts
 जय हनुमान टाईपोग्राफी 

श्रीराम टाईपोग्राफी
श्रीराम टाईपोग्राफी 

श्री गणेशाय नम टाईपोग्राफी
श्री गणेशाय नम टाईपोग्राफी 

श्री कृष्‍णा टाईपोग्राफी
श्री कृष्‍णा टाईपोग्राफी 

जय माता दी टाईपोग्राफी
जय माता दी टाईपोग्राफी 

No comments

Powered by Blogger.