How to change background of Photo in Photoshop?
फोटोशॉप में फोटोग्राफ के बैकग्राउंड को कैसे बदलें?
Change Background of photo in Photoshop |
फोटोग्राफ के बैकग्राउंड को बदलने के लिए हमें
सर्वप्रथम फोटोशॉप में कापी और पेस्ट करना सिखना होगा। कट (कापी) और पेस्ट बहुत
ही सरल प्रक्रिया है। कट(कापी) वह प्रक्रिया है जिसमें एक फोटो को कट या कापी
कमांड के द्वारा कम्प्यूटर की इंटरनल मेमोरी (बफर) में रखा जाता है, जिसे क्लीपबोर्ड
(Clipboard) कहा जाता है, जिसके
पश्चात विभिन्न स्थितियों में फोटो को पेस्ट (Paste) किया जाता है। फोटो
को कट (Cut) करने के लिए
सर्वप्रथम फोटो को सलेक्ट करना पड़ता है। फोटो को सलेक्ट करने के लिए आप फोटोशाप
में विभिन्न प्रकार के सलेक्शन टूल का उपयोग कर सकते हो जैसे- Marqueetool, Lasso, Magnetic Lasso, Quick Selection, Pen tool, Magic Wand, Quick MaskMode. फोटो या अब्जेक्ट
को पेस्ट करने के बाद हमें उसे एडजेस्ट तथा क्लीन करना पड़ता है, इस कार्य के
लिए रिफाईन एज तथा ट्रांसफार्म आप्सन की आवश्यकता होती है।
“इस ट्यूटोरियल का उपयोग अच्छे कार्यों के लिए करें,
न कि गलत या किसी को दु:ख पहुंचाने के लिए”
Please Try and
Enjoy...........
How to copy Object अब्जेक्ट को कापी कैसे करें (Select object and move to another)
01| Select the perfect
tool
फोटोशॉप में फोटो या अब्जेक्ट को सलेक्ट करने
के लिए बहुत सारे टूल्स उपलब्ध है, लेकिन बैकग्राउंड एवं अब्जेक्ट के अनुसार सही
टूल्स का चुनाव करना फोटो को सलेक्ट करना बहुत ही आसान बना देता है। जैसे कि हमें
कोई वर्गाकार या आयताकार अब्जेक्ट को सलेक्ट करना हो तो Rectangular
Marquee tool, Elliptical एवं Marquee
tool का प्रयोग करेगें,
अब्जेक्ट के कलर एवं आकार में विविधता है तो हम Lasso tool, Polygonal lasso tool का प्रयोग करेंगें, यदि अब्जेक्ट के आउटलाईन
ड्रार्क है एवं बैकग्राउंड लाईट है तो Magnetic Lasso tool का प्रयोग करेंगें। यहां पर हम प्लेन बैकग्राउंड के लिए Magic
Wand टूल का प्रयोग करेंगें।
02| Magic Wand tool
setting
Magic Wand Tool |
03| Refine Edge
Use Refine Edge Tool |
इस
आप्सन का प्रयोग करने के लिए Select menu के Refine Edge को चुनते हैं। Refine Edge को चुनने पर एक डायलाग बाक्स प्रदर्शित होता है, जिसमें विभिन्न व्यू
मोड दिखाई देता है, जो हमें सही आप्सन का चुनाव करना आसन बना देता है। यहां कई महत्वपूर्ण
आप्सन होते हैं:- Smart Radius: -
यह हेयर वाले पार्ट को सलेक्ट करने के
लिए उपयुक्त आप्सन है। इसके स्लाईडर को आगे या पीछे खिसाकर सही सलेक्शन पाया
जा सकता है। यहां पर Adjust Edge के अंतर्गत Smooth, Feather, Contrast, Shift edge आदि आप्सन होते हैं, जिसके स्लाईडर को खिसकार
सही Edge प्राप्त किया जा
सकता है।
Paste a Object (कापी किए हुए अब्जेक्ट को पेस्ट कैसे करें)
1| Paste करने की प्रक्रिया
Move Tool in Photoshop |
2| Position Carefully
(पेस्ट किए हुए अब्जेक्ट को सही स्थान
पर रखें)
पेस्ट किए हुए अब्जेक्ट को सही स्थान पर रखने
के लिए Tool Box के Move
Tool को चुनें तथा आप्सन
बार के Auto-select एवं Show
Transform Controls के चेक बाक्स को
चुनें। अब पेस्ट किए गए अब्जेक्ट को बैकग्राउंड फोटो पर ड्रेग कर खिसकाया जा
सकता है। अब Paste किए हुए फोटो अब्जेक्ट
को उपयुक्त स्थान पर रख दें।
03| Rescale to object (अब्जेक्ट को सही आकार दें)
फोटो अब्जेक्ट को Move Tool के द्वारा चुनने पर, फोटो अब्जेक्ट के चारो ओर
छोटे छोट बिन्दुओं के रूप में Transform
Controls प्वाउंटर दिखाई देता है, जिस पर माउस प्वाईटर
को ले जाने पर माउस प्वाईटर दो साईड वाले ऐरो में बदल जाता है, जिसको ऐरो की दिशा
में खिसकार फोटो अब्जेक्ट के साईज को सही आकार प्रदान किया जा सकता है।
Clean up your copied Image Object (कापी किए गए फोटो अब्जेक्ट को clean करें)
01| Color Balance (कलर बैलेंस)
अब हमें कापी किए गए अब्जेक्ट एवं बैकग्राउंड
इमेंज के बीच कलर मैच करना होगा, क्योंकि दोनों के बीच कलर मैच नहीं होने से फोटो
कम्पोजिशन सहीं नहीं होगा। अब कापी इमेज अब्जेक्ट लेयर को Move Tool के द्वारा चुन लेते हैं तथा Image Menu के Image>Adjustments>Color Balance
चुनते हैं। इसमें स्लाईडर को खिसकाकर सही
कलर टोन एडजस्ट कर लेते हैं।
02| Control Brightness
and Contrast (ब्राइटनेंस एवं
कंट्रास्ट को नियंत्रित करें)
अब हम कापी किए गए इमेंज अब्जेक्ट के Brightness
and Contrast को एडजस्ट करना
होगा। इसके लिए इमेज मेनु के Image>Brightness/Contrast को चुनते हैं। इसके स्लाडर को खिसकार Brightness and Contrast
एडजस्ट
किया जा सकता है।