Adobe Photoshop के विभिन्‍न टूल्‍स (Tools)

टूल बाक्‍स (Tool Box)

फोटोशाप में बायीं तरफ एक टूल की एक पटटी प्रदर्शित होती है, जिसे टूल बाक्‍स कहा जाता है। इसमें विभिन्‍न प्रकार के टूल्‍स होते हैं जिसका अपना अपना कार्य होता है। यह एक प्रकार से फोटोशाप का कंट्रोल पैनल होता है। इन टूल्‍स को सलेक्‍ट करने से माउस प्‍वाईंटर विभिन्‍न टूल्‍स के अनुसार Tool Symbol में बदल जाता है।

Adobe Photoshop के इन टूलों का प्रयोग कैसे करें –

·         Tool Palette में से टूल्‍स को Click कीजिाए । इस टूल्‍स के कार्नर में एक छोटा सा तीर का निशान (Arrow) प्रदर्शित होता है जिसको Drag करते हुए Click करने से छुपा हुआ (Hidden) Tools प्रदर्शित होता है। जिस टूल्‍स को हम सलेक्‍ट कर सकते हैं।
·         Keyboard से टूल्‍स के Shortcut Key प्रयोग कीजिए। Keyboard का Shortcut Key टूल्‍स के बगल में प्रदर्शित होता है। उदाहरण के लिए Rectangular Marquee Tool  प्रयोग करने के लिए Keyboard से M Press करना होगा । 
Photoshop Tool Box
Tool Box

Using The Selection Tools (सलेक्‍शन टूल्‍स का प्रयोग करने के लिए)

A.      Tools Palette
B.      Active Tool
C.      Hidden Tool
D.      Tool Name
E.       Tool Shortcut
F.       Hidden Tools Triangles 

इन टूल्‍स को उनके कार्य के अनुसार अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है –
A.      Selection Tools –  इसके अंतर्गत Move Tool, Marquee Tool, Lasso Tool,  Magic Wind Tool, Quick Selection आदि आते हैं। इन टूलों की मदद से इमेज को सलेक्‍ट व Move कर सकते हैं।
B.      Crop and Slice Tools – इसके अंतर्गत Crop एवं Slice Tools आते हैं जो कि इमेंज को crop करने तथा छोटे छोटे भागों (Slice) में बांटने के काम आता है।
Photoshop Tools
Photoshop Tools
C.      Retouching Tools - इसके अंतर्गत Spot Healing Brush, Healing Brush, Patch, Red eye, Clone Stamp, Pattern Stamp, Eraser, Background Eraser, Magic Eraser, Blur, Sharpen, Smudge, Dodge, Burn, Sponge Tools आते हैं। यह टूल्‍स फोटो को रिपेयरिंग, क्‍लीन करने, फोटो के Problem को ठीक करने के काम आता है।
D.      Painting Tools - इसके अंतर्गत Brush, Pencil, Color Replacement, History Brush, Art History Brush, Gradient, Paint Bucket टूल्‍स आते हैं। यह टूल्‍स फोटोशाप में पेंटिंग करने के काम में आता है।
E.       Drawing and Type Tools- इसके अंतर्गत Pen, Freehand Pen, Add anchor Point, Delete anchor Point, Convert anchor Point टूल्‍स आते हैं। इस टूल्‍स के अंतर्गत फोटोशाप Text Type करने, Drawing तैयार करने तथा फोटोशाप के विभिन्‍न प्रकार के shape को Insert करने के लिए किया जाता है।
F.       Annotation Measuring, and Navigation Tools - इसके अंतर्गत Notes, Audio Annotation, Eye Dropper, Color Sampler, Ruler, Count, Hand और Zoom  आदि टूल्‍स आते हैं।   इसके अंतर्गत इमेंज में Notes तैयार करने, Eye Dropper टूल्‍स से फोटो कलर sample लेने, Ruler टूल्‍स से इमेंज के object की दूरी मापने, Hand टूल्‍स के द्वारा Image को उसी खुले हुए window में देखने के लिए खिसखाने (Scroll) करने तथा Zoom Tool फोटो को छोटा या बडा करके देखने के लिए प्रयोग किया जाता है। 



Powered by Blogger.