Andriod Smartphone में इंटरनेट की समस्या को कैसे दूर करें
How to solve the problem of the Internet in Android Smartphone
Android Smart Phone में इंटरनेट का प्राब्लम कैसे ठीक करें
इंटरनेट के बिना स्मार्टफोन की क्लपना नहीं की जा सकती। इंटरनेट के बिना स्मार्टफोन बेकार है. कभी कभी स्मार्ट फोन में Network not available Error होने के कारण इंटरनेट काम नहीं करता. इसके निम्न कारण है :- मोबाईल के अत्याधिक गर्म होने, सिम कार्ड के डेमेज हो जाने, Outdate Firmware के कारण, डिवाईस में गलत सेटिंग हो जाने के कारण । इस स्थिति में हम निम्न उपाय कर सकते हैं :-
पहला उपाय :- इसके लिए सर्वप्रथम Network Operator को मेन्युल सलेक्ट किया जाना चाहिए। Samsung SmartPhone के लिए निम्न सेटिंग में जाकर हम कर सकते हैं— Setting> wireless and Network > Mobile Network > Network Operator में जाकर नेटवर्क आपरेटर को मेन्युअल सेलेक्ट करें।
दूसरा उपाय :- Smart Phone के Firmware Outdate हो जाने के कारण नेटवर्क की समस्या आती है। इस समस्या को दूर करने लिए हम Firmware को Update करके भी कर सकते हैं। इसके लिए लिए हमें निम्न सेटिंग में जाना पडेंगा— Samsung SmartPhone के लिए- Setting> about device> software update >update कुछ समय बाद साफटवेअर अपडेट हो जायेगा और पुराने वर्जन में Network dh जो समस्या आ रही थी वो दूर हो जायेगी।
तीसरा उपाय :- Smart Phone के बैटरी को चेंज करके भी Network not available Error को Solve कर सकते हैं. कभी कभी बैटरी के खराब हो जाने के कारण यह बैटरी बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करता है जिससे मोबाईल अत्याधिक गरम हो जाता है। इसके लिए बैटरी को चेंज करके भी Network not available Error की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
चौथा उपाय:- आखिरी और फाईनल उपाय है कि Android Smart Phone की factory reset करें। ध्यान रखें यह उपाय करने से पहले अपने फोन के समस्त डाटा, फोटो, विडियो आदि का बैंकअप लें, क्योंकि factory reset होने के बाद फोन मेमोरी का समस्त डाटा Delet हो जाता है। factory reset करने के लिए विकल्प है— Setting > backup and reset > Factory data reset. इस प्रकार factory reset हो जाने से मोबाईल में गलती से जो गलत सेटिंग हो जाता है वह वापस आ जाता है।
मुझे आशा है कि आपको यह tricks बहुत पसंद आया होगा।
No comments