Shubh Navaratri Greeting and wallpaper 2021 free Download
नवरात्रि उत्सव के बारे में संक्षिप्त में जानें
नवरात्र या नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है, िजसका अर्थ होता है नव रात। नवरात्रि िहन्दुओं का एक ऐसा त्यौहार है, जो िक नौ िदनों तक मनाया जाता है। भारतवर्ष में नवाराित्र पूर्व बडे धूम-धाम से मनाया जाता है। इस िदन भक्तजन मां से अपनी मनोकामना मनवाने या पूर्ण कराने के िलए उपवास रहते हैं। इस िदन घरों की साफ-सफाई की जाती है।
नवरात्रि में देवी मां के नौ रूपों की पूजा
नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की की पूजा होती है, ये रूप हैं :-
1. शैलपूत्री – शैलीपुत्री को पहाडों की पुत्री कहा जाता है।
2. ब्रम्हाचािरणी – ब्रम्हाचार्य को धारण करने वाली।
3. चंद्रघंटा- चन्द्रघटा को चांद के समान चमकने वाला कहा गया है।
4. कूष्टमाण्डा – इसका मतलब होता है पूरे संसार उनके पैरों में है।
5. स्कंदमाता – इसका मतलब होता है कािर्तक स्वामी की माता।
6. कात्यायणी- इसका मतलब होता है, कात्यायन आश्रम में जन्म ली है।
7. कालराित्र – इसका मतलब होता है काल का नाश करने वाली।
8. महागौरी – इसका मतलब होता है सफेद रंग वाली माता।
9. सिध्दिरात्रि - इसका मतलब होता है सिध्दि देने वाली देवी।
नवरात्रि पर्व की परम्पराएं
भारतवर्ष के अलग-अलग क्षेत्रों में नवरात्रि का पर्व अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है। गुजरात में इस िदन डांिडया एवं गरबा का अायोजन होता है। छत्तीसगढ में इस दिन सेवा गीत एवं ज्वारा गीत गाकर देवी मां की उपासना करते हैं। बर्तन या बास्केट पर नवराित्र की शुरूआत में गेहूं के बीज बोये जाते हैं, जो कि नव दिनों में पौधा तैयार होता है,जिसे छत्तीसगढी भाषा में भोजली या ज्वांरा कहा जाता है,जिसे नवरात्रि के अंतिम दिनों में नदी, तालाब या नालों में विसर्जन किया जाता है। आपके यहां नवरात्रि के दिन क्या-क्या आयोजन होता है, कृपया Comments Box में जरूर बतायें ।
छत्तीसगढ में इस दिन मंदिर जाकर देवी दर्शन करने एवं पूजा करने की परम्परा है। छत्तीसगढ में देवी मां के प्रमुख मंदिर स्थल हैं – मां बमलेश्वरी डोंगरगढ,जिला राजनांदगांव, गंगा मैय्या झलमला, महामाया रतनपुर, चन्द्रहासनी देवी चन्द्रपुर, अम्बादेवी मंदिर अम्बागढ। भक्तजन अपनी मनोकामना मनवाने के अपने गृहस्थान से मां देवी के मंदिर तक पैदल चलकर देवी के दर्शन एवं पूजन करते हैं।
Shubh Navaratri Greeting Wallpaper free Download
वर्तमान युग Digital युग है। इस समय Social Media का प्रचलन है,जिसमें लोग Greeting Image या Text के माध्यम से एक-दूसरे को बधाई संदेश देते हैं। यहां पर मैनें Navaratri उत्सव के िलए कुछ Greeting Design िकया है, िजसे JPG format में Download कर सकते हैं। आपके यह Navaratri Greeting कैसा लगा Comment Box मे जरूर बतायें।
आप सभी को RK arts की ओर से शुभ नवरात्रि !
Shubh Navaratri Greetings 2021 Design-2 |
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDelete