Asian Games 2018 Vector Logo free download



Free Download Asian Games 2018 Vector Logo free download


             एशियाई खेलों का 18 संस्करण, जिसे एशियाड भी कहा जाता है, 18 अगस्त से 2 सितंबर तक जकार्ता और पालेम्बैंग के इंडोनेशियाई शहरों  में हो रहा है।  45 देशों से लगभग 10000 एथलीट पूरे टूर्नामेंट के  40  खेल में भाग लेंगे ।
एशियाई खेलों का पहला संस्करण 1 9 51 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। यह दूसरी बार होगा कि इंडोनेशिया 1962 में जकार्ता एशियाई खेलों के बाद एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा. साथ ही, यह पहली बार है कि खेलों को दो शहरों द्वारा एक साथ होस्ट किया जा रहा है। भारत से इस इस टूर्नामेंट में 36 खेलों में 572 एथलीट भाग लेंगे । स्टार जवेलिन फेंकने को भारत के ध्वजवाहक के रूप में नामित किया गया है। भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह खेलों के 2014 संस्करण में ध्वजवाहक थे।

No comments

Powered by Blogger.