Free Download Vector lines swirl and pattern in CorelDraw (CDR) fromat

फ्री डाउनलोड वेक्‍टर लाईन्‍स स्‍वीरल एवं पैटर्न कोरल ड्रा CDR फार्मेट में

          यह एक वेक्‍टर लाईनस स्‍वीरल पैटर्न है। इसका प्रयोग ग्राफिक्‍स डिजाईनिंग में किया जा सकता है:- पोस्‍टर डिजाईनिंग, वालपेपर, होडिंग, ग्रिटिंग, बैनर एवं पोस्‍टर बनाने में। यह पैटर्न वेक्‍टर फार्मेट कोरल ड्रा (CDR) में उपलब्‍ध है, जिसे नीचे डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। यह वेक्‍टर फार्मेंट में होने के कारण किसी भी बैकग्राउंड के उपर लगाया जा सकता है एवं इस पैटर्न का कलर एवं लाईन की मोटाई कम या ज्‍यादा की जा सकती है। इस प्रकार के वेक्‍टर पैटर्न का उपयोग आजकल ग्राफिक्‍स डिजाईनिंग में बहुत ज्‍यादा किया जा रहा है। 

        यह डिजाईन आपको कैसा लगा, नीचे कमेंट बाक्‍स में सुझाव एवं कमेंट करें, ताकि मैं आगे भी इस प्रकार डिजाईन पोस्‍ट कर सकूं।
 Vector lines swirl and pattern
Vector lines swirl and pattern in CorelDraw (CDR) fromat 

Graphics Expert Tips : यदि आप किसी वेक्‍टर इमेंज को फोटोशॉप में उपयोग करना चाहते हैं, तो उसे EPS फार्मेंट में एक्‍सपोर्ट करें। क्‍योंकि फोटोशॉप EPS फार्मेंट को स्‍मार्ट अब्‍जेक्‍ट के रूप में लेता है। EPS एक वेक्‍टर फार्मेंट है, जिसके कारण इस अब्‍जेक्‍ट को आप कितना भी छोटा या बड़ा करें इसकी क्‍वालिटी में कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि आपके पास भी इस प्रकार का टिप्‍स हैं, तो आप मुझे rajendra.arts@gmail.com पर जरूर ई-मेल करें ताकि मैं उसको पोस्‍ट कर सकूं। टिप्‍स के नीचे आप नाम एवं पता लिखना न भूलें, टिप्‍स के नीचे आपका नाम व पता जरूर प्रकाशित किया जा जायेगा, जिससे लोगों के बीच आपका विशेष पहचान बन सकें। मैं कापीराईट सामग्री का समर्थन नहीं करता। अत: आप जो भी सामग्री या लेख भेज रहे हो, वो बिल्‍कुल ओरिजनल या आपके द्वारा तैयार किया गया हो, कहीं प्रकाशित न हो।

यह इंडिया का पहला ग्राफिक्‍स डिजाईनिंग ब्‍लाग्‍स है, जो आपको सरल हिन्‍दी भाषा में, विशेष जानकारी के साथ-साथ आवश्‍यक सामग्री फ्री में उपलब्‍ध कराता है, ताकि आप ग्राफिक्‍स डिजाईनिंग में महारत हासिल कर सकें। यदि आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं, तो  www.facebook.com/rkarts  में facebook Like बटन पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं, जिससे मेरे नये पोस्‍ट की सूचना फेसबुक पर आप तक पहुंच सकें। इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सकें।
              इन्‍ही शुभकामनाओं के साथ............................राजेन्‍द्र कुमार।

 Download Vector lines swirl and pattern in CDR fromat 

No comments

Powered by Blogger.