Work Process of Digital Art Image Composition in Photoshop
फोटोशॉप में डिजिटल आर्टस इमेज कम्पोजिशन की प्रक्रिया
यहां पर मैनें बहुत सरल स्टेप्स में, ग्राफिक्स के द्वारा फोटोशॉप में डिजिटल इमेज कम्पोजिशन की प्रक्रिया बताया है। जिसे फोटोशॉप की बेसिक ज्ञान है एवं उसके पास रचनात्मक सोंच है, तो वह इस प्रकार की डिजिटल आर्टस इमेज आसनी से तैयार कर सकता है। Please try and Enjoy………….
Progress-01| Composition of two Images
यहां पर मैनें दो इमेजों (Layer-1,
Layer-2) को Import कर बहुत
बारीकी से फोटोशाप के Eraser Tool के
द्वारा Erase कर आपस में कम्पोज किया एवं इमेज मेनु के Color
Balance के द्वारा कलर मैच किया।
Progress-02| Third layer merge and Special Effect
इस स्टेप में हमने तीसरा इमेज (Layer-3) इसमें मर्ज किया । इसके पश्चात इसमें Sunrise Special Effect
दिया। Sunrise
Special Effect
क्रियेट करने के लिए अपने फोटोशॉप में Red Giant Software Plug-in इंस्टाल कीजिए। यह
एक Third party software है जो Lighting Effect के लिए प्रयोग किया जाता है, जिसे अलग से
खरीदा जा सकता है।
Progress-03| Composition of multiple layer objects
इस स्टेप में हमने बहुत सारे लेयर्स को Import
कर उसे उचित स्थान
पर प्रतिस्थपित (Place) किया। यहां पर हमने नारियल वृक्ष, पक्षी एवं
मंदिर का डुप्लीकेट लेयर तैयार कर उसे फिलिप कर एवं Transparency level
High कर Mirror
Effect दिया।
इस प्रकार Final Image तैयार हुआ।