Design a Calligraphic Symbol ‘’श्री गणेश” in CorelDraw Graphics


कोरल-ड्रा (CorelDraw) साफटवेअर के द्वारा  "श्री गणेश जी की Symbol डिजाईन करें।

Design a Calligraphic Symbol ‘’श्री गणेश” in CorelDraw Graphics

कोरल-ड्रा (CorelDraw) बहुत ही पापुलर ग्राफिक्‍स डिजाईनिंग साफटवेअर है। इस साफटेअर का प्रयोग प्राय: हर देश में किया जाता है।  इसके द्वारा बहुत सरलता से ग्राफिक्‍स डिजाईन एवं ड्राइंग कर सकते हैं। यहां पर मैनें कोरल-ड्रा साफटवेअर में कैलीग्राफिक पेन का उपयोग कर "श्री गणेश जी का Symbol डिजाईन तैयार करने का Tutorial बताया है। 





Progress 01| Drawing ‘’श्री गणेश जी’’ Symbol by using of Pen tools in CorelDraw

Figure 1 Drawing precision lines by Pen tools in CorelDraw

सर्वप्रथम पेन टुल के द्वारा ‘’श्री गणेश जी’’ की ड्राईंग तैयार करेंगें। पेन टुल से ड्राईंग करने के लिए पेन टुल को चुनकर हम जहां से शुरू करना चाहतें हैं वहांसे क्लिक करते हुए ड्रा करते जाते हैं। जहां हमकों ड्रा लाईन खत्‍म करना हैं वहां पर हम डबल क्लिक करते हैं या Esc Key Press करतें है। इस प्रकार हमारा रुफ ड्राइंग तैयार हो जाता है।  

Progress 02| shaping drawing object by Shape tool in CorelDraw

Figure 2 shaping drawing object by Shape tool in CorelDraw

अब Shape Tool के द्वारा सीधी रेखा को स्‍मूथ कर्व में मेनीपुलेट (बदले) करते हैं। नोटिस किया होगा कि जैसे ही Shape Tool  का उपयोग करते हैं तो वर्कस्‍पेश के उपर प्रापर्टी टूल बार में इस टूल से संबंधित कमांड दिखाई देता है, इस केस में हम प्रापर्टी बार के Select all nodes बटन पर क्लिक करेंगें। इसके पश्‍चात Convert to curve बटन के द्वारा सीधी रेखा को कर्व में बदल लेगें। ये लाईन अभी भी सीधी रेखा सी दिखाई पड़ेगी। अब इस ‘’श्री गणेश जी’’ की ड्राइंग के Nodes को चुनकर प्रापर्टी टूल बार के Smooth nodes  के द्वारा Smooth nodes में बदल लेते हैं। इस प्रकार चित्रानुसार स्‍मुथ ड्राईंग तैयार कर लेते हैं। 


Progress 03| Change Drawing object to calligraphic stroke by Artistic media tool in CorelDraw

Figure 3 Change Drawing object to calligraphic stroke by Artistic media tool in CorelDraw

अब हम यहां पर Artistic media tool का प्रयोग करेंगें। सर्वप्रथम बनी हुई ‘’श्री गणेश जी’’  की ड्राइंग को हम चुन लेते हैं। ततपश्‍चात टूलबार के Artistic media tool को चुनते हैं, इसको चुनते ही प्रापर्टी बार में इससे संबधित कमांड दिखाई देगा।  इसमें कैलीग्राफिक Preset Stroke बटन को क्लिक करेंगें। इसको चुनने पर कैलीग्राफी पेन की निब की विभिन्‍न सेप दिखाई देगी। इसमें हम चित्रानुसार निब चुन लेते हैं  तथा Stroke width बटन के द्वारा कैलीग्राफी Stroke की मोटाई निर्धारित कर लेते हैं। इस प्रकार चित्रानुसार Calligraphic Stroke तैयार हो जाता है। एक एक करके सभी ड्राइंग को कैलीग्राफी स्‍ट्रोक में बदल लेते हैं।


Progress 04| finally design symbol with use of Ellipses tool in CorelDraw

Figure 4 Finally design symbol with use of Ellipses tool in CorelDraw

अब हम ‘’श्री गणेश जी’’ की आंख तैयार करेगें, इसके लिए भी उपर बताए गए स्‍टेप्‍स अपनाएंगें। इसके पश्‍चात टूलबार के Ellipse tool के द्वारा वृत्‍त (Ellipse) बनाएंगें। वृत्‍त का कलर काला रगेंगें। अब इस वृत्‍त का डुप्‍लीकेट तैयार कर लेगें। डुप्‍लीकेट तैयार करने के लिए Keyboard की Ctr+D  key उपयोग करेंगें। अब डुप्‍लीकेट वृत्‍त का साईज कम कर देगें। इस डुप्‍लीकेट वृत्‍त के कलर को हटा देगें एवं इसके आउटलाईन का रंग सफेद रखेंगें। अब काला वृत्‍त के उपर डुप्‍लीकेट वृत्‍त को रखकर से इसे Center Alignments दे देगें। अब बनी हुई  ‘’श्री गणेश जी’’ की ड्राइंग को Cut कर इस वृत्‍त के उपर Past कर देगें। इस प्रकार हमारा फाईनल ‘’श्री गणेश जी’’ का Symbol तैयार कर सकते है। अब अपने अनुसार इसके कलर को बदल सकते हैं। 
Powered by Blogger.