Convert Images to PDF file. इमेज (फोटो) को पीडीएफ फाईल में परिवर्तन करें.
हमें विभिन्न अवसरों पर PDF फाईल बनाने की आवश्यकता होती है। हम साधारणत: घरों में, आफिसों में PDF फाईल का उपयोग करते है। जब हमें कोई डाक्यूमेंट को E-mail करना है तो हमें उस फाईल को PDF फाईल बनाना होता है। यहां पर हम फोटो को PDF फाईल बनाने की बहुत ही सरल विधि Step by Step बता रहें हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है। इसके लिए आपको Photoshop साफटवेअर की आवश्यकता होगी।
Step-01
सर्वप्रथम उस फोटो (JPG, JPEG, BMP, PSD, PNG, TIF, GIF format file) को जिसका हमें PDF फाईल बनाना है, उसे फोटोशॉप में खोलते
हैं। इसके िलए फोटोशॉप प्रोग्राम को चालू (run)
करते हैं।
Step-02
फोटोशॉप प्रोग्राम चालू हो जाने के बाद File Menu के Open Button को क्लिक करते हैं, तो एक open डॉयलाग बाक्स
प्रदिर्शत होता है। फिर उस फोटो को ब्राउस (browse) कर फोटो को open कर लेते हैं (File>open).
Photoshop>File>Open |
Step-03
फोटोशॉप प्रोग्राम के File Menu के Save As Button
को
क्लिक करते हैं, तो एक Save As
डॉयलाग
बाक्स प्रदर्शित होता है। (File>Save As) इसमें Save as Type के बगल में दिए गए Drop Down Button पर क्लिक करते है तो
बहुत सारे फोटो के files का प्रकार प्रदर्शित
होता है। इसमें Photoshop PDF को चुन लेते हैं तथा File Name के आगे दिए गए बाक्स
में जिस नाम से PDF फाईल को Save करना है, उस फाईल का नाम लिख देते हैं। फिर Save Button को क्लिक करते हैं।
No comments