गूगल ट्रांसलेट एप (Google Translate App)
Google Translate App
स्मार्ट फोन लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन गया है। लोग स्मार्ट फोन के बिना अधूरा सा महसूस करते हैं। स्मार्ट फोन के अपने बहुत सारे Features (गुण) होने के कारण ये लोगों को स्मार्ट बनाते हैं, जैसे— फोन काल, इंटरनेट, सोसल मिडिया, वर्ड प्रासेसिंग, स्प्रेसिट प्रोग्राम, प्रजेन्टेशन, गणना, करना, लाईव चेट, विडियो काल, गेम खेलना, समाचार, विडियो इत्यादि। इसके अलावा एक और प्रोग्राम है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है, वह है गूगल ट्रांसलेट Google Translate.Google translate App |
Google Translate (गूगल ट्रांसलेट) में पांच तरीके से शब्द या वाक्यांश को प्रवेश कराकर ट्रांसलेट कर सकते हैं—
1. किसी भी आर्टिकल, शब्द या वाक्यांश को Website से कापी कर,
2. की-बोर्ड के द्वारा टाईप करके,
भाषा input कराने की विधि |
4. हेण्डराईटिंग सिम्बाल टूल के द्वारा अपने उंगली से ड्रा करके
5. मोबाईल के कैमरे का इस्तेमाल करके। कैमरा स्केन करके भाषा को डिटेक्ट करता है। यह OCR Optical Character Reader के तकनीक पर कार्य करता है, जिस तकनीक का उपयोग कम्प्यूटर स्केनर द्वारा किया जाता है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाईक एवं शेयर करें।
No comments